
बीकानेर/ फायरिंग मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, गहनता से की जा रही है पूछताछ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले दिनों कुचीलपुरा क्षेत्र में फायरिंग के मामले में सदर पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आज गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए ताहिर भी दो अन्य आरोपियों की तरह आदतन अपराधी है और पूर्व में इसके खिलाफ भी कई प्रकरण दर्ज है। बता दें कि 18 दिसम्बर को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह 17 दिसम्बर को खाना खाकर घर जा रहा था। इसी दौरान ताहिर से उसकी बोलचाल हो गयी और उसने 4-5 युवकों को बुला लिया। जिसके बाद इरफान उर्फ मोडिया ने फायर किए जो कि परिवादी को न लगकर पीछे से जा रहे अरूण मोदी को लगा। जिसका इलाज चल रहा है।


