अभी अभी / लूणकरणसर में एक ही दिन तीसरा हादसा, दो गंभीर, किया रेफ़र

अभी अभी / लूणकरणसर में एक ही दिन तीसरा हादसा, दो गंभीर, किया रेफ़र

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर । ( लोकेश कुमार बोहरा) राष्ट्रीय राजमार्ग-62पर बीकानेर की तरफ रामदेव धोरा के समीप बुधवार शाम को एक जीप व ट्रेक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने हुई भिड़न्त में दो जने घायल हो गए।थाने के एएसआइ भीमसिंह ने बताया कि हंसेरां व सुरनाणा गांव के बीच रामदेव धोरा के नजदीक गोबर की खाद से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली व एक जीप की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। हादसे में
जीप में सवार जामसर थाना क्षेत्र के ग्राम जलालसर निवासी रामलाल (26) पुत्र संतूराम ओड व दाऊदसर निवासी जानू खां (40) घायल हो गए। हादसे के बाद घायल रामलाल ओड को लूणकरनसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। वही जानू खां को बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया गया। हादसे में ट्रे्रक्टर-ट्रॉली पलटने से खाद सड़क पर बिखर गई। इससे राजमार्ग-62 पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने
हाइड्रा मशीन की मदद से दूर हटाकर सड़क मार्ग दुरस्त किया। हादसे में जीप का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। ट्रेक्टर में सवार व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |