Gold Silver

नाबालिग को अकेली समझकर युवक घुस घर में

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सबसे अंतिम छोर के गांव राणासर में गुरूवार सुबह एक नाबालिग युवती को घर में अकेला समझ कर इसी गांव को युवक घर में घुस कर गया एवं उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। लेकिन युवती के पिता घर में ही सो रहा था एवं युवती के चिल्लाने पर जागा व युवती को छुड़ाने लगा तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू से युवती के पिता के शरीर पर कई वार किए एवं जगह जगह उसे चोटें आई। वह नीचे गिर गया तो आरोपी ने उसे लात घुंसों से पीटा। इस पिटाई में पिता का हाथ फैक्चर हो गया। इसी दौरान युवक की पत्नी, उसके चाचा ने गाली गलौच करते हुए घर में पत्थर भी फेंकें। आरोपियों से पीडितों को घर से निकलने ही नहीं दिया एवं निकलने पर गाड़ी से कुचल कर मार देने की धमकी दी। इस पर पीडित शुक्रवार को बचते बचाते थाने पहुंचा एवं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26