Gold Silver

मीठा पाउडर समझकर तीन बच्चों ने खा लिया जहर, पिता के पसीने छूटे

जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में सोमवार को देर रात एमजीडी चक के एक खेत में कास्तकार द्वारा कट्टों के नीचे दबाकर रखे गए कीटनाशक को उसी के 3 बच्चों ने गलती से खा लिया। जिसके बाद उनको उल्टी चक्कर जैसा लगने लगा। बच्चे गिर गए, घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तब परिजनों ने बच्चों को मौके से उठाया। मोहनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गएण् वहां भर्ती करवाया और उनका इलाज शुरू कर दिया। इलाज के बाद बच्चों की हालत में सुधार है।

गौरतलब किसान राजवीर घड़साना निवासी है, जिसने मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में खेत बंटाई पर ले रखें हैंण् उनमें खेती कर रहा हैं, खेती में काम आने वाला कीटनाशक खेत में बच्चों की पहुंच से काफी दूर रखा हुआ था। फिर भी बच्चों ने गलती से मीठा पाउडर समझ के कीटनाशक को कट्टों के नीचे से निकलकर खा लिया। उसके बाद परिजन मोहनगढ़ अस्पताल लाए और अस्पताल में भर्ती करा दिया। फिलहाल बच्चों की हालत में सुधार है।

वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों का इलाज कर दिया गया है। अभी हालत ठीक है फिर भी बच्चों को 48 घण्टे ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा। उसके बाद हालत के हिसाब से उनको छुट्टी दे दी जाएगी।

Join Whatsapp 26