Gold Silver

बीकानेर में आने वाले दिनों में और बिगड़ सकते हैं हालात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में आने वाले दिनों में और हालात बिगड़ सकते है, क्योंकि जलदाय विभाग के पास केवल दो दिन का पानी है और सप्लाई 6 दिन और करनी है। ऐसे में अभी और पेयजल संकट गहरा सकता है। बीकानेर को वैसे तो दो जून को ही इंदिरा गांधी नहर का पानी बीछवाल व शोभासर में मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन जल स्तर तीन जून तक ही बढ़ेगा। इसके बाद पानी की जांच होगी, उसमें मिट्?टी सहित कई तरह के रसायनों की जांच की जाएगी। आशंका है कि शुरुआती पानी पीने योग्य नहीं होगा, तो लोगों को मिलेगा कैसे। ऐसे में पानी की जांच बार बार की जाएगी। जब मानदंडों के मुताबिक शुद्ध पानी नहीं आएगा, तब तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। जलदाय विभाग के आला अधिकारियों का मानना है कि चार या पांच जून से ही नहरी पानी की आपूर्ति संभव हो सकती है।
उधर, जल संकट अवधि के अंतिम दिनों में ज्यादा परेशानी हो सकती है। बीछवाल में इस समय 1.90 मीटर पानी है, जबकि शोभासर में 2.10 मीटर पानी है। आमतौर पर शोभासर को अतिरिक्त पानी मिल जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में जल संकट ज्यादा गहराया। शोभासर में एक-दिन छोड़कर एक दिन पानी देने पर तीन से चार दिन आपूर्ति हो सकती है। वहीं बीछवाल में ऐसे हालात में तीन दिन पानी मिल सकता है। आम दिनों की तरह आपूर्ति की जाये ता एक-दो दिन में सारा पानी खत्म हो सकता है।

Join Whatsapp 26