बीकानेर के इस गांव में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात - Khulasa Online बीकानेर के इस गांव में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात - Khulasa Online

बीकानेर के इस गांव में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ सूडसर। बादनूं गांव में शनिवार को करीब दो-तीन घंटे झमाझम बारिश से गांव में जगह-जगह पानी भर गया और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। गांव में बारिश के कारण आधा दर्जन मकान गिर गए। अधिकतर घरों में चार-पांच फीट तक पानी भरने से ग्रामीण परेशान होते रहे। गांव की चौपाल सहित अन्य सार्वजनिक भवनों व स्कूलों में पानी भरने से पूरे दिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गांव के देवाराम घिंटाला, नारायणराम घिंटाला, बालाराम स्वामी सहित कई ग्रामीणों के घरों में दरारें आ गई। वहीं घरों में सामान भीगने से खराब हो गया।प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई राहत नहीं पहुंचाई गई है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बादनूं पीएचसी व राउमावि की एक दीवार भी बारिश के कारण ढह गई।

सीसी सड़क के नीचे मिट्टी के कटाव, धंसने की आशंका
यहां शनिवार सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद सूडसर रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग परिसर में बनी सीसी सड़क किनारे की मिट्टी पानी के तेज बहाव में बहने से गहरा गड्ढा हो गया है। इससे रेलवे स्टेशन की जल निकासी के पाइप व लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क किनारे कटाव होने के बाद मिट्टी ढहने से सीसी सड़क के नीचे सुरंगनुमा जगह बन गई है। इससे कभी भी वाहन गुजरने से सड़क धंस सकती है। इस गड्ढे से सड़क धंसने से दुर्घटना की आशंका बन रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26