
बीकानेर में दिल्ली जैसे हालात! आज हुई 10 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत, डरावना है यह सच, अब तो संभल जाओ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में अब दिल्ली जैसे हालात होते नजर आ रहे है। कोरोना खतरनाक मोड पर पहुंच गया है। यह सच डरावना है। बीकानेर में आज यानि मंगलवार को 10 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हुई है। कोविड से मौत का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है, जिस गति से पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसी तरह मरने वालों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन आंकड़ों में पोस्ट कोविड से होने वाली मौतों का आंकड़ा शामिल ही नहीं है। मंगलवार को कोविड अस्पताल में 7 मरीजों की और वार्ड से 3 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन में 10 मौतें बीकानेर के लिए चिंताजनक है।
आंकड़ों में छेड़छाड़
प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे आंकड़ों में भी छेड़छाड़ की जा रही है। कई रोगियों की मौत के एक दिन बाद उनके नाम सूची में नजर आते हैं। आरोप है कि आंकड़ों को कम करके बताया जा रहा है।
पोस्ट कोविड शामिल नहीं
जिन लोगों की मौत पोस्ट कोविड के कारण हो रही है, उनका नाम इस सूची में शामिल नहीं हो रहा है। दरअसल कोरोना नेगेटिव आने वाले रोगियों को यहां चेस्ट व टीबी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इस वार्ड में भी रोगियों की लगातार मौत हो रही है। इसके अलावा कई निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान भी मौतें हो रही है। वहां कोरोना रोगी के रूप में भर्ती नहीं होने के कारण उनकी भी गिनती नहीं हो रही है।


