
नोखा में बिगड़ रहे है हालात, पालिका अध्यक्ष झंवर, पूर्व एसडीएम सहित कई आए पॉजीटिव





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। नोखा नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष नारायण झंवर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जांच रिपोर्ट साझा की। उन्होंने हालिया दिनों में संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच करवाने का आग्रह किया। ज्ञात रहे पिछले दिनों में आई रिपोर्ट में नोखा उपखण्ड प्रशासन के बड़े अधिकारी व पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी भी कोरोना पॉजीटिव आ चूके है। वहीं नोखा के जाने माने चिकित्सक भी पॉजीटिव आ चूके है।
प्रशासन जागरूक करते हो रहे है पॉजीटिव
नोखा का चिकित्सा विभाग, नगरपालिका प्रशासन, उपखण्ड प्रशासन नोखा द्वारा शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रहा है व लोगों को कोविड गाइडलाईन की पालना करने की अपील कर रहा है। जगह जगह मास्क व सेनेटाईजर का वितरण भी कर है। लेकिन आमजन कोरोना के रौद्र रूप से अनभिज्ञ बनता जा रहा है। जो प्रशासन इतनी सतर्कता के बावजूद भी पॉजीटिव होने से बच नहीं पाया, आमजन लापरवाही करके खुद को कोराना काल की तरफ धकेल रहा है, जो चिंता का विषय है।

