
सेंधमारी कर मकान से आभूषण व नकदी चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के ब्रह्म बगीची इलाके में एक मकान में सेंध लगाकर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चुराने के मामले में आज नयाशहर पुलिस थाना की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गत 24 सितम्बर को ब्रह्म बगीची इलाके में एक मकान में हुई चोरी के मामले में थाना स्तर पर हैड कांस्टेबल रामफलसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले व वारदात को ट्रेस कर आज धनराज पुत्र ओमप्रकाश राव, महावीर उर्फ मेघराज पुत्र धर्माराम राव व अरूण पुत्र शंकर लाल राव निवासी विवेक बाल निकेतन स्कूल के पास, भाटों का बास को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात करना कुबुल किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किये गये सोने-चांदी के आभुषण पुलिस ने बरामद किये हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, हैड कांस्टेबल रामफलसिंह, कांस्टेबल केशराराम, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल प्रहलाद व कांस्टेबल कृष्ण शामिल रहे।

