Gold Silver

सोलर प्लांट से केबल चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, केबल व मोटरसाईकिल जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जामसर पुलिस ने सोलर प्लांट से केबल चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की गई केबल व मोटरसाईकिल जब्त की है। पुलिस के अनुसार 10 अप्रैल को प्रार्थी संदीप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसमें बताया कि टाटा व रिन्युम सौलर प्लांट नूर मोहम्मीद की ढाणी नूरसर से 09 अप्रैल को अज्ञात लोगों नें सोलर केबल चोरी की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। थानाधिकारी रवि कुमार ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने फते मोहम्मद पुत्र मखन खां निवासी वार्ड नं. 02 नूरसर एवं सलीम पुत्र ताजु खां निवासी मस्जीद के पास नूरसर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 7.574 किलोग्राम सोलर केबल बरामद की गई एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया।

Join Whatsapp 26