
बीकानेर से बोलेरो चोरी कर भागे चोर चढ़े पुलिस के हत्ते, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा






बीकानेर से बोलेरो चोरी कर भागे चोर चढ़े पुलिस के हत्ते, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
खुलासा न्यूज़। एसपी पूजा अवाना ने बताया कि 23 मई की रात को लोहावट थाना पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान मूलराज के पास एक बोलेरो कैंपर संदिग्ध नजर आई। जिसे रुकवाने का प्रयास किया गया इस पर चालक गाड़ी को भगा कर ले जाने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर बोलेरो केंपर को रुकवाया। पूछताछ करने पर तीनों ने बोलेरो के बीकानेर जिले के नया शहर थाना क्षेत्र से चोरी कर ले जाना बताया। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर बोलेरो कैंपर जप्त किया गया पुलिस अब उनसे चोरी करने वारदातों को संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने मामले में सागर राम पुत्र पुनाराम मेघवाल निवासी प्रेमसर जैतसर थाना देचू, सुरेश पुत्र टेलाराम मेघवाल निवासी रायसर पुलिस थाना शेरगढ़, मनोहर लाल पुत्र सुमेर राम भील निवासी गड़ा थाना शेरगढ़ को गिरफ्तार किया।


