[t4b-ticker]

चोरो के हौसले बुलंद, एक ही रात में दो दुकानों से माल किया पार

चोरो के हौसले बुलंद, एक ही रात में दो दुकानों से माल किया पार
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो दुकानों में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दुकानों के तालेतोडक़र सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कोलायत निवासी एवं वर्तमान में बीछवाल सुपर ट्रक मार्केट में दुकान संचालित करने वाले हरिशंकर पुत्र पूनमखंद कुम्हार ने रिपोर्टदर्ज कराते हुए बताया कि 10 नवम्बर की रात कुछ अज्ञात चोर उसकी दुकान से नमकीन के दो बोरे, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, गल्ले मेंरखे 3,570 रुपये, सिगरेट के पैकेट और रजनीगंधा का पैकेट चोरी कर ले गए।इसी रात पास ही स्थित लालसिंह के डेयरी बूथ से भी चोरों ने दो गैस टंकियाँ, एक कांटा, 6,300 रुपये नगद, लगभग 20 पैकेटसिगरेट, 15-20 पैकेट गुटखा और 10 पैकेट बीड़ी चोरी कर लिए।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बीछवाल थाना पुलिस ने दोनों दुकानों में चोरी का मामला दर्ज करजांच लाभूराम को सौंपी है।

Join Whatsapp