Gold Silver

स्टोर में रखी थी नई सबमर्सिबल मोटर, ताड़ा तोड़कर चोर ले गए 2 लाख का सामान

हनुमानगढ़ जिले के 3 एमडब्ल्यू हरिपुरा में फिल्टर हाउस से मोटर सहित अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। फिल्टर हाउस से चोरी हुए सामान की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। पंप ऑपरेटर ने टाउन पुलिस थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी है।

एएसआई विजेंद्र कुमार ने बताया कि कन्हैयालाल (46) पुत्र भीमसेन निवासी आदर्शनगर हाल पंप ऑपरेटर द्वितीय जल योजना 3 एमडब्ल्यू चक हरिपुरा ने रोहितास (27) पुत्र कृष्णलाल नायक निवासी किशनपुरा के साथ आकर रिपोर्ट दी। कन्हैयालाल ने बताया कि वह हनुमानगढ़ टाउन की जल योजना 3 एमडब्ल्यू हरिपुरा में फिल्टर हाउस पर पंप ऑपरेटर के पद पर तैनात हूं और रोहिताश मैसर्स शिव भंडार कंस्ट्रक्शन कंपनी (हनुमानगढ़ टाउन) में मिस्री है।

पंप ऑपरेटर ने बताया कि 21 अप्रैल को 10 एचपी की नई सबमर्सिबल मोटर हरिपुरा पर आई थी, जिसको हमने फिल्टर हाउस के स्टोर में रखकर ताला लगा दिया था। स्टोर में मैसर्स शिव भंडार कंस्ट्रक्शन कंपनी का साइन्डर पावर हैमर रस्सा, हथोड़ा और हाथ रेहडा भी रखा हुआ था। 21 अप्रैल और 22 अप्रैल की आधी रात को चोर स्टोर का ताला तोड़कर मोटर सहित सामान चोरी कर ले गए। कन्हैया लाल ने बताया कि रविवार सुबह वह काम पर आए तो फिल्टर हाउस का ताला टूटा मिला और मोटर सहित सारा सामान गायब था। पंप ऑपरेटर ने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत करीब 2 लाख रुपए है।

Join Whatsapp 26