
गोदाम में रखे खल के 600 कटे पिकअप भर ले गये चोर






गोदाम में रखे खल के 600 कटे पिकअप भर ले गये चोर
बीकानेर। गोदाम में रखे खल (पशु आहार) के 600 कटे चोरी हो गए। घटना कालू थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में राजासर उर्फ करणीसर निवासी राजुदास पुत्र भंवरदास ने सात नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी राजुदास का आरोप है कि चोरी की वारदात एक फरवरी को रात्रि बारह बजे के आसपास हुई। जहां उसके खेत के गोदाम से खल (पशु आहार) के 600 कटे पिकअप में भरकर चोरी कर ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजासर उर्फ करणीसर निवासी सुखराम, राजपाल उर्फ राजु, मुकेश पुत्र श्रवणराम खिलेरी, गिरधारी पुत्र हड़मान जाखड़, श्योदानराम पुत्र श्रवणराम जाखड़ व दौलतनाथ पुत्र गोपीनाथ निवासी धीरदान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


