
चोरों ने इस स्कूल को बनाया निशाना, ले गए सामान







खुलासा न्यूज, बीकानेर। चोरों ने सरकारी स्कूल को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात 17 नवंबर 2024 से 20 मार्च 25 के मध्य नोखा कस्बे के नुवां नाडी सोमलसर स्थित रा.प्रा.वि. में हुई। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिंह चारण ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। राजेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात आरोपी सरकारी स्कूल में घुसकर स्कूल का सरकारी सामान चोरी करके ले गया। नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


