
चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, ताले तोडक़र ले गये लाखों रुपए का सामान






बीकानेर। नोखा कस्बे के वार्ड नंबर 43 में शनिवार रात को बदमाशों ने सूने मकान को निशाना बनाया। लाखों रुपए का सामान और कैश ले गए। सभी घरवाले शादी समारोह में शामिल होने गए थे। दो घंटे बाद वापस लौटे तो मुख्य गेट सहित कमरों ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। पीडि़त मुकेश ने पुलिस को बताया कि 1 लाख 80 हजार रुपए की चोरी हुई है। अलमारी में और भी रुपए व जेवरात रखा था, लेकिन चोरों ने उनके हाथ भी नहीं लगाया।


