
चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, ताले तोड़ चोरों ने पार किये आभूषण व नकदी







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के नोखा में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में जोरावरपुरा निवासी अर्जुन पुत्र धुड़ाराम सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि नौ अप्रेल को जोरावरपुरा स्थित मकान को बंद कर मोहनपुरा वाले मकान पर गए थे। गुरुवार दोपहर एक बजे जोरावरपुरा वाले मकान पर आए तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए है। अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे और आलमारी खुली पड़ी थी। सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, 43 हजार रुपए नकदी सहित बच्चों के गुल्लक से पैसे चोरी कर ले गए। नोखा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया और रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


