चोरों ने शनिमंदिर में बोला धावा, दानपात्र की राशि चुराई

चोरों ने शनिमंदिर में बोला धावा, दानपात्र की राशि चुराई

खुलासा न्यूज बीकानेर। शनिदेव मंदिर में गत रात्रि कैंची गेट से घुसकर अज्ञात चोर दानपात्र से चढ़ावा राशि और एलसीडी चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज से पकड़े नहीं जाएं इसलिए चोरों ने डीवीआर भी तोड़ दिया। पुलिस ने डीवीआर को तकनीक एक्सपर्ट की मदद से फुटेज निकालने का प्रयास कर रही है। घटना हनुमानगढ़ के जक्शन थाना क्षेत्र की हैं।
चिंता की बात है कि टाउन में छह दिनों में मंदिर में चोरी की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले अज्ञात चोर धानमंडी स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से 27 जनवरी की रात्रि को चढ़ावा राशि चुरा ले गए थे। अभी तक चोर पकड़े नहीं गए कि दूसरी वारदात हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि मंदिर में वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। शनिदेव मंदिर के पुजारी ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि को अज्ञात चोर कैंची गेट से मंदिर में घुस गया। चोर ने दानपात्रों के ताले तोड़ करीब 5-6 हजार रुपए चढ़ावा राशि निकाल ली। इसके बाद एलसीडी और चढ़ावा राशि लेकर फरार हो गए। चोरों ने जाते समय सीसीटीवी फुटेज से पकड़े नहीं जाएं इसलिए सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़ तोडऩे की कोशिश की। अलसुबह करीब 4 बजे सूचना पाकर मंदिर पुजारी मौके पर पहुंचा तो दानपात्र के ताले टूटे हुए थे। इससे पहले सूचना पाकर पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि अज्ञात चोरों का सुराग लगाने के लिए थानास्तर पर गठित टीम जुटी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |