Gold Silver

बदमाशों ने ट्रैक्टर पाट्र्स की दुकान में धावा बोलकर लाखों के ट्रैक्टर पाट्र्स चुरा ले गए चोर

बीकानेर। जिले में बदमाशों को मानो कोई खौफ ही नहीं रहा । आए दिन हो रही घटनाएं मानो खाकी को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला शहर के जय नारायण व्यास कालोनी थाना इलाके का है जहां तीनचोरों ने ट्रैक्टर पाट्र्स की दुकान में धावा बोलकर लाखों के ट्रैक्टर पाट्र्स चुरा ले गए। चोर गोदाम की दीवार को कूदकर अंदर घुसे और वहां रखे माल पर हाथ साफ कर दे। चोरी की यह घटना दुकान में लगेसीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की यह घटना होली की रात लगभग 11 बजे की है। जगदंबा ट्रैक्टर कंपनी के मनोज कुमार कूकना ने बताया ने कि वह 7 मार्च को अपनी दुकान पर ताले लगाकर गयाथा 8 मार्च को जब वह साफ सफाई करने के लिए दुकान खोलने लगा तो उसे शटर पर लगे ताले टूटे हुए मिले। उसने गोदाम देखा तो वहां से भी काफी सामान गायब मिला। मनोज कूकना ने जय नारायणव्यास कॉलोनी थाना में रिपोर्ट लिखवाई है की अज्ञात चोर उसकी दुकान से लगभग एक लाख अस्सी रुपए के ट्रैक्टर पाट्र्स ले गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26