[t4b-ticker]

विद्युत लाइन निर्माण कार्य के दौरान चोरों ने लाखों का माल किया पार

विद्युत लाइन निर्माण कार्य के दौरान चोरों ने लाखों का माल किया पार
बीकानेर। लूणकरणसर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा विद्युत लाइन निर्माण कार्य के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा बार-बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कालू थाना में चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में संगोलीपुर निवासी राजकरण निषाद पुत्र बाबूलाल केवट ने बताया कि वह टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी, बीकानेर में सीनियर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। कंपनी द्वारा किए जा रहे विद्युत लाइन कार्य स्थल से अलग-अलग तिथियों में चोरी की वारदातें हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार 25 अगस्त की मध्य रात्रि में टावर संख्या 21/2 व 21/3 के बीच से लगभग 840 मीटर कंडक्टर तार चोरी हुआ।
इसी प्रकार दो सितंबर की मध्य रात्रि में टावर संख्या 21/25 व 21/3 के बीच से करीब 1800 मीटर कंडक्टर तार चोरी कर लिया गया। इसके अलावा नो सितंबर की मध्य रात्रि में टावर संख्या 21/4 व 21/5 के बीच से 2100 मीटर कंडक्टर तार तथा 31 दिसंबर की मध्य रात्रि में टावर संख्या 19/2 व 19/3 के बीच से 253 मीटर तार चोरी होने की जानकारी दी गई।
चोरों द्वारा मौके से 12 एमएस जॉइंट, 9.5 टन क्षमता के डिसाइकल 50 पीस, 18 एमएम स्टील वायर रोप के 1000 मीटर एवं पीपी रोप के चार बंडल भी चोरी किए गए हैं। कालू पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp