सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए चोर

सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए चोर

बीकानेर. शहर में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चोरी का एक मामला नयाशहर थार्न दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में जंभेश्वर नगर निवासी गणपत सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 10 नवंबर को अज्ञात चोर उसके घर में घुस गए और सोने चांदी के आभूषण व नकदी चुरा कर ले गए। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने बताया कि चोरों ने उसके से सोने की 18 अंगुठिंया, चांदी का नारियल, चांदी की पायल, घड़ी, चम्मच और अटैची चुराकर लग गए।

परिवादी के अनुसार अलमरी में रखे 50 हजार रुपए नकदी, सोने की अंगूठी, ब्रसालेट, गले की चैन, बाजूबंद आदि चोरी कर ले गए। इसके अलावा बीमा क्लेम व आधार कार्ड भी चुरा कर ले गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरी की वारदात में बढ़ जाती है। इसको ध्यान में रखकर पुलिस सक्रिय हो गए है और संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |