
चोरों के हौसले बुलंद,सोने-चांदी के साथ नकदी की पार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि हर रोज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की वारदातें सामने आ रही है। ऐसा ही मामला मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस सम्बंध में बंगलानगर क्षेत्र में ऊन मंडी गली नम्बर दो में स्थित भंवरलाल कुमावत ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर सोने-चांदी के जेवरात पार कर लिया। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर सोने-चांदी के आभूषण के साथ-साथ नकदी भी पार कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई अशोक अदलान को दी है।


