
चोरो के हौसले बुलंद, दो घरों के ताले तोड़कर लोखो के जेवर-नकदी चुराए






चोरो के हौसले बुलंद, दो घरों के ताले तोड़कर लोखो के जेवर-नकदी चुराए
खुलासा न्यूज़। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की दो वारदाते सामने आई है। जहां चोर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। पहली वारदात व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। जहां वैष्णो विहार बी ब्लॉक जयपुरा रोड स्थित मकान में चोरी की हुई। दो सितंबर की रात को हुई चोरी की घटना के बाद मकान मालिक गोपीराम लिंबा ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि रात के समय में अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसा और आठ चांदी के कड़े, चार सोने की अंगुठी, एक गलमरी मंगल सूत्र गले का हार (पातडी) और 30 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वहीं, चोरी की दूसरी वारदात कोलायत थाना क्षेत्र के नयागांव से में हुई। चोरी की यह वारदात पांच सितंबर की रात को हुई। इस संबंध में पप्पुराम व खेतसिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। इन्होंने बताया कि पांच सितंबर की रात को अज्ञात चोर उनके घर के कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। जिसमें सोने की दो ठुसी, चार सोने की अंगुठी, एक जोड़ी बाजूबंद, एक जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पायल, चार जोड़ी पाजेब चांदी व 45 हजार रुपए नकदी थे। चोर यह कीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


