Gold Silver

चोरो के हौसले बुलंद: रातो रात को खड़ी बोलेरो गाड़ी को चोरी कर ले गए

बीकानेर। जिले में चोरों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है। ये कभी किसी मकान में सेंधमारी कर जाते है तो कभी घरों या बाजारों में खड़े वाहनों को चोरी कर ले जाते है। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरी का ताजा मामला सामने आया है। जहां अज्ञात दो व्यक्ति खड़ी बोलेरो गाड़ी को चोरी कर ले गए। इस संबंध में जोधपुर जिले के ओसियां निवासी राहुल सिंह पुत्र करण सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 13 जुलाई की रात को 12 बजे अपनी बोलेरो गाड़ी आरजे 29 यूए 7374 को पुष्पा मेंशन के आगे खड़ी की थी। सुबह 7 बजे देखा तो वहां पर गाड़ी नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति रात के समय चोरी कर ले गया। परिवादी ने अपने स्तर पर तलाश की मगर गाड़ी का कोई पता नहीं चला। परिवादी ने बताया कि गाड़ी के सारे कागजात पूरे है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26