Gold Silver

चोरों के हौसले बुलंद: देर रात फैक्ट्री को बनाया निशाना

बीकानेर। जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों की कारस्तानीयां बिना रुकावट के जारी है, जंहा सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक फैक्ट्री को निशाना बनाया और मोटर व अन्य मशीनरी सामान ले उड़े । इस आशय की प्राथमिकी गजनेर थाने में दर्ज हुई है । गजनेर पुलिस ने बताया कि परिवादी ओमप्रकाश कुम्हार ने गजनेर थाना में चोरी की रपट दर्ज करवाई की उसकी गजनेर थाना क्षेत्र के खारी चारणान में स्थित प्लास्टर ऑफ पेरिस पीओपी की फैक्ट्री है,जंहा सोमवार तडक़े अज्ञात चोर सेंधमारी कर मोटर व अन्य मशीनरी उपकरण गाड़ी में डालकर ले गए । पुलिस ने इस सम्बंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा संख्या 63/2021 भादसं की धारा 457/380 के तहत दर्ज कर जांच सऊनि रूपाराम को सौंप दी है ।

Join Whatsapp 26