चोरों ने किराना की दुकान पर बोला धावा, सामान सहित नगदी पार कर ले गये

चोरों ने किराना की दुकान पर बोला धावा, सामान सहित नगदी पार कर ले गये

चोरों ने किराना की दुकान पर बोला धावा, सामान सहित नगदी पार कर ले गये
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के माडिया में सुजानगढ़ रोड पर स्थित एक किराना दुकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। धुपालिया निवासी कुंभसिंह राजपूत की दुकान का पिछला दरवाजा तोडक़र चोर सामान ले उड़े। जिसका मुकदमा गुरुवार रात को दर्ज हुआ है।
घटना 21 जनवरी की रात की है। दुकानदार कुंभसिंह ने बताया कि वह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगली सुबह करीब 8 बजे जब वह दुकान पहुंचे तो दुकान का पिछला गेट खुला और ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने तुरंत बीकासर निवासी करणीदान और झंझेऊ निवासी कुलदीपसिंह को मौके पर बुलाया।
जांच में पता चला कि चोर दुकान से कोल्डड्रिंक के 15 कार्टन, भुजिया, बिस्किट और नमकीन के पैकेट, दो बैटरी, इन्वर्टर और गल्ले में रखे करीब 3500 रुपए नकद ले गए। दुकान के बाहर की जांच में तीन व्यक्तियों के पैरों के निशान और एक गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं।
पीडि़त की शिकायत पर नोखा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |