
बीकानेर के युवक के किराये के मकान में चोरों ने बोला धावा






बीाकानेर/अजमेर अजमेर के एमडी कॉलोनी स्थित एक मकान से दो दिन पहले दिनदहाड़े टीवी, नल की टोंटियां सहित अन्य सामान चोरी हो गया। मकान जयपुर में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समित शर्मा का है। इस मकान में अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज के लेक्चरार अतुल शर्मा किराए पर रहते हैं। जब वह ड्यूटी से घर लौटे तो चोरी का पता चला। शर्मा ने अलवर गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। मकान में किराए पर रह रहे बीकानेर निवासी अतुल शर्मा ने बताया कि बुधवार को वह कॉलेज चले गए और शाम को जब घर लौटे तो पाया कि घर के ताले टूटे हुए है और कमरों में भी सामान बिखरा पड़ा है। चोर यहां स्टैंड पर लगे टेलीविजन सहित नलों की आठ से दस टोंटियां खोलकर ले गए। आलमारी वगैरह का सामान भी बिखेर दिया। इस पर अलवर गेट थाने में केस दर्ज कराया है।


