
चोरो ने सुनार की दो दुकानो को बनाया निशान, लाखो रूपये के जेवरात किये पार






बीकानेर। छतरगढ़ क्षेत्र में रात चोरों ने सुनार की दो दुकानों को निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़ कर “एवं अन्य दीवार में सेंध काटकर लाखों रुपए कीमत के सोना व चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए की नगदी उठा ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खारबारा गांव में मुख्य बाजार में महावीर सोनी की दुकान में चोरों ने ताला तोड़ कर दुकान में रखी तिजोरी जिसमें 7 किलोग्राम चांदी व 70 ग्राम सोना के जेवरात सहित 1.80 लाख रुपए नकद तिजोरी सहित किसी वाहन में डालकर फरार हो गए। इसकी जानकारी दुकानदार को शुक्रवार सुबह मिली जब वह अपनी दुकान खोलने जा रहा था। पुलिस नें मौका मुआयना किया और आसपास दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
वहीं दूसरी ओर सतासर गांव में भी लूणकरणसर रोड़ स्थित मोनू सोनी ने ज्वैलरी की दुकान खोल रखी है। यहां पर चोरों ने बड़े ही दुकान के पिछले हिस्से में सेंध करअंदर घुस गए। वहां तिजोरी में रखे डेढ़ किलो चांदी व 15 ग्राम सोना के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। दुकानदार को सुबह घटना की जानकारी हुई। जानकारी होने पर वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान थानाधिकारी जय कुमार भादू टीम के साथ पहुंच गए। वहां चोरों के पैरों के निशान लेकर क्षेत्र सहित आसपास की मंडियों में छानबीन शुरू कर दी।दोनों की दुकानों से साढ़े आठ किलोग्राम चांदी व 85 ग्राम सोना के जेवरात सहित 1.80 लाख नगदी रुपए चोरी हो गए। थानाधिकारी भादू ने बताया दोनों जगह चोरी की वारदात को लेकर अलग अलग पुलिस टीम बनाई गई है।व्यापारियों व आमजन ने किया रोष व्यक्तजानकारी के बाद दोनों जगहों पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्टा हो गए एवं रोष व्यक्त किया। इस संबंध में व्यापारियों ने पीड़ित व अन्य दुकानदारों साथ शुक्रवार दोपहर को छतरगढ़ थानाधिकारी से मिलकर रोष व्यक्त किया।


