
शहर के इस थाने इलाके को चोरों ने बनाया अपना अड्डा, फिर बंद घर में किया हाथ साफ






बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है। चोरी का ताजा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां चोर बंद मकान में घुसे और हाथ साफ निकल गए। इस संबंध में गली नंबर 18 रूकमणी स्कूल के पीछे रामपुरा बस्ती निवासी प्रभुदयाल पुत्र भंवरलाल साध ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 12 मार्च को वह सपरिवार ससुराल में शादी समारोह में गया हुआ था। पिछले से कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर ताला तोडक़र घर व दुकान में रखे नकद रुपए तथा सोने-चांदी के जेवरात आदि चुराकर ले गया। परिवादी ने बताया कि यह चोरी 12 मार्च से 16 मार्च के बीच हुई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


