60 लाख के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर गए चोर

60 लाख के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर गए चोर

60 लाख के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर गए चोर
बीकानेर। जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की देर रात देशनोक थाना क्षेत्र के बरसिंहसर गांव में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुगनाराम पुत्र ईशवरराम गोदारा के घर में आधी रात करीब 1 बजे चोर घुस गए। उस समय परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे। चोरों ने मौका पाकर घर से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पीडि़त परिवार ने पुलिस को बताया कि चोरी गए गहनों व नकदी की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी जांच में जुटी हुई है।ग्रामीणों ने लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर चिंता जताई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |