Gold Silver

पीबीएम अस्पताल में चोरों ने उड़ा रखी नींद, हर दिन चोरी हो रहे वाहन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां से हर दिन दुपहिया वाहन चोरी हो रहा है। फिर भी पुलिस प्रशासन और पीबीएम प्रशासन सख्त कदम नहीं उठा रहे। बहुत बार यहां से फोर-व्हीलर गाडिय़ां चोरी हो गई, जिनको कोई पता भी नहीं चला। यह सिलसिला अब भी लगातार जारी है। पीबीएम अस्पताल से दो बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं। पहला मामला डीडवाना निवासी रावतीया पुत्र जवाहर ने सदर थाने में दर्ज करवाया है कि 30 अगस्त को रात 9 बजे उसकी बाइक पीबीएम अस्पताल से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है। पुलिस ने परिवादी की फरियाद पर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच हैड कान्सटेबल दिनेश को सौंपी है। बाइक चोरी का दूसरा मामला बारू गांव जिला फलोदी निवासी परिवादी सवाई सिंह पुत्र हनुमान सिह ने सदर थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसने अपनी बाइक पीबीएम हास्पीटल की पार्किग में 05 सितंबर को रात ढ़ाई बजे खड़ी की। 06 सितंबर की रात एक बजकर तीस मिनट पर जब वापिस देखा तो वहां खड़ी नहीं मिली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कान्सटेबल दिनेश चन्द को सौंपी है। पुलिस दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों की तलाश को लेकर छानबीन कर रही है।

Join Whatsapp 26