
चोरों ने खेत में बनी ढाणी में किया हाथ साफ, सोने-चांदी व नगदी ले गये





चोरों ने खेत में बनी ढाणी में किया हाथ साफ, सोने-चांदी व नगदी ले गये
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ गांव बाड़ेला की रोही में एक खेत में रहने वाले राजूराम जाट ने ढाणी में घुसकर चोरी करने का आरोप पड़ोसी सुरेंद्र सिंह पर लगाया है। राजूराम ने बताया कि 3 जुलाई की सुबह जब वह खेत से लौटे, तो ढाणी का ताला टूटा मिला और बैग से गहने व नकदी गायब थे। चोरी हुए सामान में सोने की रखड़ी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, नकद 2500 रुपये व दस्तावेज शामिल हैं। परिवादी ने पैरों के निशान का पीछा कर घटनास्थल के पास ही थैला और कपड़े बिखरे पाए, और आरोपी को भागते देखा। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को सौंपी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |