
किसान परिवार को चोरो ने लगाया लाखों रुपये का चुना






बीकानेर। खेत में निनाण की जल्दबाजी में खेत रवाना हो गया। कुछ ही देर में घर पहुंचे बेटे ने देखा घर में ताले तोड़े हुए है तो उसने परिजनों को जानकारी दी। परिवार ने आकर संभाला तो जानकारी मिली की चोरों ने किसान परिवार को लाखों का चुना लगा दिया है। गांव बेनीसर में पूर्णाराम गोदारा के घर में आज सुबह 7 से 8 बजे के बीच चोर घुस गए। पीडि़त की बेटी सात बजे स्कूल गई और बेटा 8 बजे सीकर से घर पहुंचा और इस बीच में चोरों ने बड़ा नुकसान कर दिया। चोरों ने तोल तोड़े व 17 हजार नगदी व सोने की ठुस्सी, हार, रखड़ी, बाजूबंद, अगूंठियां, तागड़ी व चांदी की पाजेबें चोरी कर ले गए। एसआई वीरचंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है और बीकानेर से फॉरेसिंग टीम व डॉग स्कॉवायड टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मौके पर सबूत जुटाएं जा रहें है। बता देवें क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है और लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।


