
राजस्थान में आरएएस का घर भी सुरक्षित नहीं, दिनदहाड़े घुसा चोर, 8 लाख का सोना चोरी





राजस्थान में आरएएस का घर भी सुरक्षित नहीं, दिनदहाड़े घुसा चोर, 8 लाख का सोना चोरी
पुलिस की ढिलाई के चलते पुलिस कमिश्नर जोधपुर में न सिर्फ आमजन बल्कि आरएएस अधिकारियों के मकान भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। भगत की कोठी थानान्तर्गत विजय नगर में आरएएस अधिकारी व सलूम्बर एसडीएम के सूने मकान से एक युवक ने दिनदहाड़े आठ लाख रुपए से अधिक का सोना व अन्य कीमती सामान चुरा लिया। युवक ने सात मिनट तक रेकी करने के बाद महज पांच मिनट में वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार विजय नगर निवासी परमजीतसिंह आरएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सलूम्बर एसडीएम पदस्थापित हैं। जो वर्तमान में ड्यूटी पर गए हुए थे। पत्नी कामाश्री सोमवार दोपहर ड्यूटी पर मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में नर्सिंग कॉलेज गई थी। पीछे भूतल पर मकान में कोई नहीं था। मकान के लॉक लगा हुआ था। प्रथम मंजिल पर भाई भरतसिंह व परिवार सहित रहता है। दोपहर करीब 12 बजे मुख्य गेट खोलकर एक युवक मकान में घुसा। भूतल पर ताले तोड़कर वह अंदर घुसा और अलमारी के ताले तोड़कर 7-8 तोला सोने के आभूषण चुरा लिए। इसमें सोने का नेकलेस और तीन छोटी कानों की जोड़ियां शामिल हैं। इनकी कीमत करीब आठ लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। दोपहर में प्रथम मंजिल पर रहने वाले बड़े भाई भरतसिंह को पता लगा तो पुलिस को सूचना दी। साथ ही एफआइआर दर्ज कराई।


