
सावे के सीजन में चोरों के हुई मौज, बंद मकानों के ताले तोड़ पार कर रहे कीमती सामान, दुपहिया वाहन भी निशाने पर






बीकानेर। सावे के सीजन में चोरों के मौज लगी हुई है। जहां बंद मकानों को निशाना बनाते हुए कीमती सामान पार कर रहे है। पिछले कुछ दिनों से जिले के अलग-अलग थानों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी एक बार फिर चोरों ने एक मकान में सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे स्थित मकान में हुई है। इस संबंध में सुंदर देवी नायक पत्नी भानु प्रताप नायक ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। चोरी की वारदात सात फरवरी की रात को हुई। सुंदर देवी ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके मकान के ताले तोड़कर रात्रि में घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो मोटरसाईकिलें हुई चोरी
शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी होने के मामले सामने आए है। इस संबंध में हाल चौधरी कॉलोनी निवासी घनश्याम प्रजापत ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को मॉर्डन मार्केट स्थित वॉलटास सर्विस सेंटर के पास से दोपहर बारह बजे के आसपास मोटरसाईकिल खड़ी की थी। दोपहर तीन बजे देखा तो मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। कोटगेट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, पंवारसर कुआं पुरानी रोशन घर के पीछे रहने वाले सुरज कच्छावा ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 14 दिसंबर 2024 को म्युजियम सर्किल के पास से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल को चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


