Gold Silver

शहर के आस पास इलाको में चोर गैंग सक्रिय, इतनी चोरियों को दिया अंजाम

शहर के आस पास इलाको में चोर गैंग सक्रिय, इतनी चोरियों को दिया अंजाम
बीकानेर। जिले के दो थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। नाल व जामसर थाना क्षेत्र में यह चारियां हुई है। जहां चोरों ने घर में घुसकर ताले तोडक़र नकदी व जेवरात पार कर लिये। नाल छोटी निवासी महेन्द्र सिंह ने नाल पुलिस को रिपोर्ट देतेहुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चोरी की यह वारदात दो सितंबर की रात दो से ढाई के बीच हुई। परिवादी नेबताया कि रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और एक लाख रुपए नकदी, सोने-चांदी के आभूषण तथा कुछ अन्य सामान चोरीकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरी की दूसरी वारदात जामसर थाना क्षेत्र के गांव बम्बलु में हुई। इस संबंध में रामप्रताप ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि चोरी की वारदात एक सितंबर की रात को हुई। अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और घर में पड़ी संदूक का ताला तोडक़र गहने करीब 38 ग्राम तथा एक लाख 60 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26