चोरों ने लगातार 3 दिन तक एक ही घर में उड़ाई दावत, लाखो की नकदी और आभूषण किए पार

चोरों ने लगातार 3 दिन तक एक ही घर में उड़ाई दावत, लाखो की नकदी और आभूषण किए पार

चोरों ने लगातार 3 दिन तक एक ही घर में उड़ाई दावत, लाखो की नकदी और आभूषण किए पार

बीकानेर,5 जून। 6 दिनों से सूने मकान में लगातार तीन दिन तक चोरी करने की खबर सामने आयी है। सूने मकान में सेंधमारी कर चोर ने नकदी,जेवरात पर हाथ साफ किया। मामला हनुमानगढ़ के जंक्शन क्षेत्र की मानसा कॉलोनी से जुड़ा है। इास सम्बंध में गीता रानी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 28 मई को वह अपने मकान को ताला लगाकर किसी काम से तलवाड़ा झील चली गई। पीछे से अज्ञात चोर घर में घुसकर अलमारी में रखे 68 हजार रुपए, गुल्लक में रखे करीब 10 हजार रुपए, एक डायमंड का लॉकेट, एक गैस सिलेंडर टंकी, एक मिक्सर जूसर, एक एलसीडी, कूकर, सब्जी काटने वाले दो कटर, स्टील के बर्तन, 8-9 नग कोट पेंट, ब्लेजर, करीब 15 जोड़ी पेन्ट-शर्ट, जूते, दो जोड़ी चप्पल, 2-3 नग बैड शीट, मेकअप कीट, दो कीपेड मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो फुटेज में 1 जून से 3 जून तक दिन एवं रात में एक चोर उसके मकान में घुसकर चोरी करते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26