Gold Silver

वेयर हाउस में घुसे चोर, तीस किलो के 200 बैग चुरा ले गया, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

खुलासा न्यूज। शहर के एक वेयर हाउस में रखी प्राइवेट कंपनी के तीस किलो गेहूं के दो सौ बैग अज्ञात आरोपी चुरा ले गया। वारदात सात जुलाई को हुई लेकिन इस संबंध में मामला बुधवार को दर्ज करवाया गया। इसमें कंपनी के कर्मचारी महादेव नगर दो एमएल निवासी धनराज पुत्र रामचंद्र ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला श्रीगंगानगर जिले सदर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में धनराज ने बताया कि उसकी कंपनी गेहूं की खरीद और बिक्री का काम करती है। सात जुलाई को कंपनी के वेयर हाउस में रखे गेहूं का स्टॉक जांचा तो उसमें दो सौ बैग कम मिले। इस पर चोरी की वारदात का पता लगा। इस संबंध में बुधवार को सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार गोदाम से चोरी हुए गेहूं के बैग में प्रत्येक का वजन करीब तीस किलो था। अज्ञात चोर ने इन्हें गोदाम कैंपस से कैसा चुराया। इस बारे में जांच की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी के स्टाफ सहित मामले से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।

Join Whatsapp 26