Gold Silver

घर में चोरी की नियत से घुसे चोर, मामला दर्ज

चोरी का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी सादुलगंज निवासी राजकुमार सिंघानिया ने इस आश्य की रिपोर्ट लिखवाई है कि 27अगस्त की रात के करीब १०-१०:३० बजे के बीच में सात-आठ लोग उनके घर में चोरी की नियत से घुसे।

इस दौरान उन्होंने एक चांदी का जग, चांदी की चार गिलाश, ऑफिस कम्प्यूटर की हार्ड डिक्स चुराकर ले गए। आरोप है कि चोरों ने घर में लगे सीसी टीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाया। सभी कमरों में गए, पलंग, अलमारी सब को तहस नहस कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैडकानि.मुकेश कुमार को सौंपी है।

Join Whatsapp 26