
चोरों ने घर में घुसकर कमरे का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को दिया अंजाम






बीकानेर।बीकानेर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। ताजा घटना कोटगेट थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां चोरों न केवल केवल ताले तोड़े बल्कि दरवाजे में छेद कर अंदर घुसे और आलमारी में रखा सामान समेट कर ले गए। चोरी की यह वारदात 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हुई। जहां रानी बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित ऋतिक सेठिया के मकान में चोर घुसे और जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में ऋतिक सेठिया ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके मकान के बाहरी कमरे का ताला तोडक़र अंदर स्टोर रुम के दरवाज में में छेद कर अंदर घुसे। अंदन रखी आलमारियों के ताले तोडक़र नकदी व जेवरात चोरी कर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


