[t4b-ticker]

रात को घर में घुसे चोर, जेवरात व नकदी ले गए, यहां सरकारी ट्यूबवेल भी छोड़ा चोरों ने

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरियां लगातार बढ़ रही है। जसरासर थाना के थावरिया गांव में चोरों ने रात के समय में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की रोही सालासर में चोरों ने सरकारी ट्यबवेल को भी नहीं छोड़ा। ट्यूबवेल के फ्यूज पैनल व स्टार्ट को तोड़कर ट्यूबवेल पर रखी सिंगल फेस शक्ति, तीस मीटर केबल तार (10 एमएल), तार 80 मीटर (19/18 कॉपर वायर) चोरी कर ले गये। इसी तरह, जसरासर के थावरिया गांव में चोर मालाराम पुत्र शेराराम सुथार के मकान को निशाना बनाया और घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपए चोरी कर ले गए।

Join Whatsapp