चोरों ने सरकार को लगाया लाखों का चूना

चोरों ने सरकार को लगाया लाखों का चूना

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में इन दिनों चारों ने अपना आतंक मचा रखा है। ये चोर आये दिन आम-आदमी के साथ सरकार को भी चूना लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला नापासर से सामने आया है। जहां अज्ञात चोर वाटर्स वक्र्स से कुएं में लगने वाली मोटरे चोरी कर ले गए। थानाधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना पर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया है। उन्होंने करीब 18-19 मोटरें यहां से चोरी होने का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चौकीदार अंदर सो रहा था उस दौरान चौर चैनल गेट का ताला तोडक़र अंदर घुसे और चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है। इसी तरह गंगाशहर पुलिस को मादक पदार्थ के मामले में फराल चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। थानाधिकारी राणीदान उज्जवल से मिली जानकारी के पुराने गांजे के मामले में नागौर के तीन आरोपी फरार चल रहे थे जिनको नागौर से गिरफ्तार कर लाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |