
चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा,ठाकुरजी व रामदेव मंदिर में चोरी, 3 जनों पर आरोप, मामला दर्ज





चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा,ठाकुरजी व रामदेव मंदिर में चोरी, 3 जनों पर आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। श्रीकोलायत गुड़ा गांव में स्थित ठाकुरजी महाराज के मंदिर और निर्माणाधीन बाबा रामदेव मंदिर से अज्ञात चोरों ने कांसे-पीतल के पूजा सामग्री और निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले औजार चोरी कर लिए।
प्रार्थी सादुल सिंह पुत्र गणपत सिंह राजपूत, उम्र 63 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 07 गुड़ा ने पुलिस थाना कोलायत में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 10 अगस्त की सुबह जब वह मंदिर सेवा के लिए पहुंचे तो वहां से कांसे की झालर, पीतल की टाली (घंटी) और कांसा बाटका गायब मिले। इस पर उन्होंने गांव के सरपंच हरजीराम, रामसिंह और उपसरपंच भगाराम ओड को मौके पर बुलाया। इसके बाद जब निर्माणाधीन बाबा रामदेव मंदिर का निरीक्षण किया तो वहां से चैन पुली, हथौड़ी, छेनी, करनी सहित कई औजार भी चोरी मिले। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में तीन जनों पर आरोप लगाया है।
पुलिस ने सादुल सिंह की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक जयसिंह के सुपुर्द की है।

