
निर्माणाधीन मकान में चोरों ने बिजली की वायरिंग काट कर ले गये
















निर्माणाधीन मकान में चोरों ने बिजली की वायरिंग काट कर ले गये
बीकानेर। बीती रात नाल थाना क्षेत्र और मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सटते बसी निखिल नगर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान को अपना निशाना बनाया।अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार बीती रात निखिल नगर के मकान नम्बर 24 अज्ञात चोर निर्माणाधीन मकान में घुसकर बिजली की वायरिंग काट कर ले गए। जब मकान का काम करने कारीगर पहुंचे तो घटना का पता चला। घटनास्थल पर एक चाकू भी मिला है जिससे शायद वायरिंग काटी गई है। हालांकि गनीमत ये रही कि पानी की मोटर,ग्राइंडर और अन्य मशीने जैसे तैसे पड़ी हैं।क्षेत्र के लोगो ने बताया कि इससे पहले भी यहां चोरियां हो चुकी है। रात्रि में आसपास के क्षेत्र में नशे में धुत्त और संदिग्ध लोगों की आवाजाही बनी रहती है। जिससे लोगों में भय बना रहता है। लगातार क्षेत्र में पुलिस गश्त से ऐसे अपराधों को रोका जा सकता है।

