Gold Silver

शहर की राह पर गांवों में भी चोरों ने मचा रखा आतंक, आये दिन बंद घरों को बना रहे है निशाना

बीकानेर। इन दिनों बीकानेर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। शहर के बाद अब चोर गांवों की ओर रूख कर गए है, जहां आये दिन किसी न किसी गांव को अपना निशाना बना रहे है। बीतीरात को चोर पांचू थाना क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा गांव में घुसे और यहां करीब एक दर्जन से अधिक मकानों में घुसकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने में हुए। चोरों के इस कारनामे से ग्रामीण सकते में है। सूचना पर डॉग स्क्वायड के साथ पांचू व गजनेर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। गांव के धर्मपाल बिश्नोई ने बताया कि बीतीरात को अज्ञात चोरों ने गांव के गुमानाराम खीचड़ के घर में घुसकर नकदी, ज्वैलरी चोरी की। उसके बाद प्रेम, बुधराम व चेनाराम के बंद मकानों के ताले तोड़े और अंदर सामान को बिखेर दिया, यहां चोरों को कुछ नहीं मिला तो सहीराम खीचड़ के मकान की जाली तोडक़र अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन घर के सदस्य जाग जाने के कारण चोर यहां से चुपचाप निकल गए। उसके बाद भांभू बास में चोरों ने गंगाविशन, राजेन्द्र और जगदीश के घरों को निशाना बनाया, यहां पर भी नींद में सो रहे लोग जाग गए, जिसके कारण चोर अपनी गाड़ी में सवार होकर भागने लगे, गंगाविशन ने अपनी गाड़ी से चोरों का पीछा किया तो चोरों ने चलती गाड़ी से गंगाविशन की गाड़ी पर रिवॉल्वर तान दी और उसके बाद भाग निकले। धर्मपाल बिश्नोई ने बताया कि चोरी की इस वारदात के बाद ग्रामीण डरे-सहमे हुए है, साथ ही भारी रोष भी है।

Join Whatsapp 26