कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने मचाया आंतक, तीन दुकान के तोड़े ताले

कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने मचाया आंतक, तीन दुकान के तोड़े ताले

बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है चोर पुलिस की नाक के नीचे चोरी की वारदात करके फरार हो रहे है। रविवार रात्रि को भी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में तीन अलग अलग दुकानें के ताले तोडक़र नगदी चोरी कर ले गये वहीं एक दुकान का पूरा गल्ला ही ले गये। मिली जानकारी के अनुसार बड़ा बाजार स्थित रामदेव मंदिर के पास बनी एसएन पान भड़ार व जैन प्रवीजनल स्टोर, वहीं चुडी बाजार स्थित गोरीशंकर रामचन्द्र की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया है। चोरी की वारदात को लेकर दुकानदारों में भारी रोष है कि जब बड़ा बाजार में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है तो भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। खुलासा ने पहले भी पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाये थे कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से ज्यादा इधर उधर घुमते रहते है। थानाधिकारी नवनीत सिंह बताया कि चोरी की सूचना मिली है मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है और जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |