
ढ़ाणी में घुसकर चोरों ने मचाया आतंक, गहने व नगदी ले उड़े







ढ़ाणी में घुसकर चोरों ने मचाया आतंक, गहने व नगदी ले उड़े
बीकानेर। घर में परिवार सोता रहा और चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। मामला खाजुवाला क्षेत्र से जुड़ा है। घटना 24 केवाईडी को 11 अप्रैल की रात की है। इस सम्बंध में मूलारमा कुम्हार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि हम सभी घर के सदस्य ढ़ाणी के आगे सो रहे थे। इसी दौरान को रात को अज्ञात व्यक्ति उसके घर में जंगले से घुसा और कमरे में रखे बक्सों में से गहने, नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


