चोरों ने फिर मचाया आतंक, दो घरों में घुस कर अलमारी के ताले तोडक़र मोबाइल पार कर ले गये - Khulasa Online चोरों ने फिर मचाया आतंक, दो घरों में घुस कर अलमारी के ताले तोडक़र मोबाइल पार कर ले गये - Khulasa Online

चोरों ने फिर मचाया आतंक, दो घरों में घुस कर अलमारी के ताले तोडक़र मोबाइल पार कर ले गये

बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर में दो युवकों ने दो मकानों में घुसकर अलमारी के ताले तोडक़र उसमें रखे मोबाइल फोन चोरी कर लिए। यहीं रखे सोने चांदी के आभूषण तो उनकी नजर में नहीं आए लेकिन सेव और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल साथ ले गए। दोनों युवकों ने रास्ते में एक जगह रुक कर सेव और कोल्ड ड्रिंक का लुत्फ उठाया। चोरी के कुछ देर बाद ही एक मकान मालिक जाग गया तो ऐसे में कुछ मशक्कत के बाद इन युवकों को दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस दो युवकों से पूछताछ कर रही है।
रविवार रात करीब एक से दो बजे के बीच दो युवकों ने लूणकरनसर के रामलाल गहलोत और सुखदेव खटोड़ के घर में घुसकर चोरी की। चोरों को सोने चांदी के सामान से ज्यादा मोबाइल में रुचि थी। ऐसे में इन घरों के ताले तोडक़र वहां से मोबाइल उठा लिए। मोबाइल के साथ ही एक जगह रखे सेव और कोल्ड ड्रिंक भी साथ ले गए। एक अलमारी से बैग भी उठा लिया। ये बैग घर से कुछ ही दूरी पर खोला गया लेकिन उसमें सिर्फ कपड़े थे। जो वहीं फैंक दिए गए।
रामलाल और सुखदेव ने बताया कि रात को नींद से जागने पर आसपास के घरों में पूछताछ की गई। इसी दौरान पैरों के निशान और बाद में मोटर साइकिल के पहियों के निशान से वो एक घर तक पहुंच गए। जहां सो रहे दो युवकों से कुछ मोबाइल बरामद हुए। पुलिस को मौके पर बुलाकर युवकों को सुपुर्द कर दिया गया है। इन युवकों से छह मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद युवकों को हिरासत में लिया है, जहां उनसे पूछताछ चल रही है।
जिले में यहां भी हुई चोरियां
गंगाशहर में जैन फर्नीचर के पास ही हनुमानमल गुडग़ुडिय़ां के घर से चांदी का सामान चोरी हो गया है। गंगाशहर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक चांदी की थाली, गिलास, लौटा, कटोरी, चमच, जग, नारियल और सिक्के अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। कुछ दिन पहले हुई इस चोरी की एफआईआर अब दर्ज कराई गई है। उधर, जसरासर में शंकरदास थावरिया के घर से भी चोरी हुई है। तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी की एफआईआर हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26