[t4b-ticker]

चोरों ने बीकानेर में मचाया आतंक, मंदिर में किया हाथ साफ, चोर पुलिस की पकड़ से दूर

चोरों ने बीकानेर में मचाया आतंक, मंदिर में किया हाथ साफ, चोर पुलिस की पकड़ से दूर
बीकानेर। बीते कुछ दिनों में लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर शहर के मंदिरों को निशाना बनाया गया, जहां छत्र, नकदी और अन्य सामान चोरी हुआ। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है। शहर में एसपी ऑफिस के पास चोरीबीकानेर शहर में सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर में चोरी की वारदात हुई।मंदिर के पुजारी कृष्ण मुरारी मिश्रा ने सदर पुलिस को बताया कि शनिवार रात साढ़े 9 बजे से रविवार सुबह साढ़े छह बजे के बीच चोर मंदिर में घुसे।
यहां से चांदी के दो छत्र चोरी हुए, जिनकी कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई गई है। इसके अलावा मंदिर से 3 हजार रुपए नकद भी चोरी हो गए।श्रीडूंगरगढ़ में कालका माता मंदिर निशाने परश्रीडूंगरगढ़ के कालका माता मिंगसरिया मंदिर में भी चोरी हुई। मंदिर पुजारी गोपालाराम शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चोर रात के समय मंदिर में घुस गए।
यहां से चांदी के पांच छत्र चोरी हुए, जिनकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। चोर कमरे में रखा राशन का सामान भी ले गए।इसमें 24 लीटर तेल के दो कार्टून शामिल हैं। इसके साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीसीआर भी चोर अपने साथ ले गए।
लूणकरणसर में एक सप्ताह में तीसरी वारदातलूणकरणसर में पिछले करीब एक सप्ताह में तीसरे मंदिर में चोरी का मामला दर्ज हुआ है। बीते लगभग 10 दिनों में यहां कई मंदिरों को निशाना बनाया गया।
सबसे ताजा मामले में एक ही रात में दो अलग-अलग मंदिरों के ताले तोडक़र नकदी और कीमती सामान चोरी किया गया।दो मंदिरों से छत्र चोरीलूणकरणसर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 स्थित ब्राह्मणी माता मंदिर और वार्ड 31 स्थित सती दादी मंदिर में चोरी हुई। दोनों मंदिरों से छत्र चोरी किए गए हैं।
इन घटनाओं में सीसीटीवी में कुछ गतिविधियां कैद होने की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस सभी मामलों में अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

Join Whatsapp