शहर के इस व्यस्तम मार्ग पर चोरों ने मचाया धमाल

शहर के इस व्यस्तम मार्ग पर चोरों ने मचाया धमाल

केईएम रोड के ज्वैलरी शॉप पर लूट, 35 किलो चांदी ले गए
बीकानेर। शहर में चोरों की धमा चकौड़ी धमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन शहर के अलग अलग थानों में चोर पुलिस की धता बताकर मकान व दुकानों को निशाना बना रहे है। शहर के व्यस्तम मार्ग केईएम रोड स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में चोरों ने हाथ साफ करते हुए करीब 35 किलो चांदी लूट ली। देर रात हुई इस सैंधमारी की वारदात में चांदी के साथ साथ 200 ग्राम सोने पर भी हाथ साफ करते हुए लाखों की चोरी की। जब इसकी सूचना अलसुबह पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम ने मौका स्थल पर पहुंचकर सुराग जुटाने के प्रयास शुरू किये। कोटगेट थानाधिकारी धर्म पूनिया ने बताया कि अल सुबह सूचना मिली कि आभूषण शोरूम में चोरी हुई है पुलिस टीम ने मौके पर पंहुचकर देखा कि दुकान में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। दुकानदार से इसकी जानकारी ली तो उसने बताया कि दुकान में रखी 35 किलो चांदी व 200 ग्राम सोना सहित अन्य सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |